Mohammad Shami : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट ने संन्यास का ऐलान करते हुए टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली. वहीं अब एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसके संन्यास की खबरें तेजी से फैल रही है. वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं.
शमी को लेकर ये खबरें फैल रही है कि वो रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन अब इसको लेकर खुद मोहम्मद शमी ने चुप्पी तोड़ी है. शमी ने अब खुद इस बात को साफ कर दिया है कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे या नहीं.
संन्यास पर शमी ने तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर इन दिनों खूब खबरें चली की शमी जल्द ही संन्यास लेने जा रही है. लेकिन इसी बीच शमी ने अब इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है और इस खबर का खंडन किया है. शमी ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट लगाते हुए इस बात को सिरे से खारिज किया कि वो अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि कभी तो अच्छा बोल लिया करो महाराज! आगे वो लिखते हैं कभी तो अच्छा बोल लिया करें, आज का सबसे खराब स्टोरी, सॉरी.
Mohammad Shami squashes retirement rumours. pic.twitter.com/PoKqLoS42l
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2025
क्या थी शमी को लेकर खबर
दरअसल शमी को लेकर ये खबर छपी थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स ने ऐसी खबरें चलाई थी कि शमी अगर इंग्लैंड दौरे पर चुने जाते हैं तो वो इस दौरे के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे.
हालांकि अब शमी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि वो संन्यास का ऐलान करने वाले हैं. ऐसे में अब ये साफ है कि शमी कोई भी संन्यास अभी नहीं लेने जा रहे हैं. उनको लेकर जितनी भी खबरें चल रही है वो सभी अफवाहों से लिप्त है.
ये भी पढ़ें : जायसवाल-पंत को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे के लिए उपकप्तान का नाम फ़ाइनल, इस दिग्गज को जिम्मेदारी
कैसे हैं शमी के आंकड़े
अगर मोहम्मद शमी के टेस्ट आंकड़ों को देखें तो शमी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 64 मुकाबले खेले हैं. 64 मुकाबलों की 122 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए शमी ने 3.30 की इकॉनमी से 229 विकेट अपने नाम किए हैं. शमी ने 27.71 की औसत से गेंदबाजी की है. वहीं उन्होंने 50.2 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है. शमी के नाम 6 फाइफर और 12 चार विकेट हॉल है.
ये भी पढ़ें : 33 साल के खिलाड़ी की टीम इंडिया में ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री, 8 साल के बाद खेलेगा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट