Mohammed Shami: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है जिसमें अब दोनों टीमों को एक दूसरे से केवल 2 मैच में भिड़ना है। दोनों टीमों ने अभी तक एक-एक मैच की जीत से सीरीज में बराबरी कर रखी है।
हालांकि इसी बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर लगातार अलग-अलग खबर आ रही है। लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शमी का ऑस्ट्रेलिया जाना मुश्किल है। शमी को मेलबर्न टेस्ट से पहले मैच से बाहर कर दिया गया है।
BGT का हिस्सा नहीं होंगे Mohammed Shami?
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर लगातार खबर आ रही थी कि वह जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में जॉइन कर सकते हैं लेकिन अब ऐसा कुछ होता नहीं दिखाई दे रहा है। दरअसल शमी मेलबर्न टेस्ट से पहले ही आज यानि 21 दिसंबर से शुरु हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेलेंगे। अभी हाल ही में हुए उनकी सर्जरी को देखते हुए टीम ने यह फैसला लिया है।
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हुए शमी
बता दें कि मोहम्मद शमी को आज से शुरु हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच के लिए बंगाल ने शमी को आराम दिया है। बंगाल टीम ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी थी। बंगाल क्रिकेट संघ ने शमी के घुटने की सूजन के कारण यह फैसला लिया गया है। बता दें शमी ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी की थी। वह अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा थे।
मीडिया के सवालों से झल्लाए रोहित
ऑस्ट्रेलिया में हो रहे सीरीज में मीडिया भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लगातार मोहम्मद शमी को लेकर सवाल किए जा रहे हैं जिससे रोहित शर्मा झल्लाते हुए नजर आए। गाबा टेस्ट के बाद भी मीडिया ने रोहित से शमी के टीम से जुड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, ” मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि एनसीए से कोई उनके बारे में बात करे, कि वह कहां रिहैब कर रहे हैं।
रोहित ने आगे कहा कि ,”उन लोगों को आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। मैं समझता हूं कि वह घर पर काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने को लेकर भी कुछ शिकायतें हैं। जब तक हम उनकी फिटनेस के बारे में 200% सुनिश्चित नहीं हो जाते, हम कोई जोखिम नहीं लेंगे।”