Mohammed Shami: टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना है जिसके लिए दोनो टीमों ने अपनी प्रैक्टिस शुरु कर दी है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया में बदलाव होने की संभावना है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टीम की तरफ से गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बुलावा जा सकता है।
Mohammed Shami को आ सकता है बुलावा
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं। लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी को फिट घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए शमी को टीम से बुलावा आ सकता है। शमी अनुभवी खिलाेड़ी हैं और टीम उनके अनुभव का फायदा इस सीरीज में जरूर उठाना चाहेगी।
लंबे समय से चल रहे थे बाहर
बता दें शमी लंबे समय से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। वह आखिरी बार पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। उस टूर्नामेंट के दौरान टीम शमी को एंकल में चोट लगने के कारण वह टूर्नामेंट के बाद से ही बाहर चल रहे हैं। उन्होंने इस चोट के कारण ही जनवरी में हुए इंग्लैंड सीरीज को भी मिस किया था। इसके बाद शमी के एंकल की सर्जरी हुई और वह अब पूरी तरह से फिट हैं और रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं।
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
अगर मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिलती है तो गेंदबाज प्रसिद्ध मुरली कृष्णा (Prasidh Krishna) को रिप्लेस कर सकते हैं। बता दें कि ने टीम के लिए दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं। अगर रिप्लेसमेंट की बाद आती है तो शमी कृष्णा को रिप्लेस कर सकते हैं। शमी को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव ज्यादा है जिसका टीम फायदा उठाना चाहेगी।