Sydney Test

Sydney Test: भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जा रहे टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को बैकफुट पर ढ़केल दिया है। टीम को अगला मैच सिडनी (Sydney Test) में खेलना है जिसके लिए मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को बाहर किया जा सकता है।

बुमराह का गेंदबाजी में साथ देने के लिए मैनेजमेंट टीम में 2 शानदार गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जा सकता है।

Sydney Test से सिराज-आकाश दीप हो सकते हैं बाहर

मोहम्मद सिराज-आकशदीप दोनों की छुट्टी! सिडनी टेस्ट में ये दोनों तेज गेंदबाज करेंगे रिप्लेस 1

बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को अगले टेस्ट के लिए टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। सिराज इस सीरीज में बिलकुल किफायती साबित नहीं हो रहे हैं। सिराज और आकाश दीप दोनों ही सीरीज में विकेट निकालने में नाकाम हो रहे हैं। दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी मे बुमराह की कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं।

बता दें सिराज ने इस सीरीज की 8 पारियों में 16 विकेट लिए थे, इसके अलावा आकाश दीप की बात की जाए तो भले ही आकाश दीप ने गाबा में फॉलो ऑन बचा कर मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन आकाश दीप अभी तक 4 पारियों में केवल 5 विकेट ही लिए हैं।

ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव हो सकते हैं। अगले टेस्ट में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप अगर टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका दिया जा सकता है।

बता दें हर्षित ने इस सीरीज के पहले टेस्ट में डेब्यू किया था। हर्षत अपने डेब्यू मैच शानदार फॉर्म में नजर आए थे उन्होंने पहली पारी में ही 4 विकेट लिए थे। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को इस सीरीज में एक भी मैच में मौका नहीं मिला है

Sydney Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि 2-2 बार 287 रन के स्कोर पर आउट हुआ हैं ये भारतीय ओपनर, दोनों बार 13 रन से चुका तिहरा शतक