Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ BGT खेल रही है। जिसमें दोनों टीमों को अगला मुकाबला मेलबर्न में खेलना है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोनों टीमें बढ़त के लिए मैदान पर उतरेगी।

अगर भारतीय टीम को सीरीज अपने नाम करना है और WTC के फाइनल में पहुंचन है तो उन्हें यह दोनों मैचों को जीतना होगा। जिसके टीम मैनेजमेंट टीम में कोई भी उलट फेर कर सकती है।

सिराज-आकाश दीप अगले 2 टेस्ट से हो सकती हैं बाहर

Mohammed Siraj

भारतीय टीम पिछले 2 मुकाबलों से ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगे संघर्ष करती साफ नजर आ रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं । गेंदबाजी की बात की जाए तो ऐसा लग रहा है कि  जसप्रीत बुमराह ने ही अकेले पूरी गेंदबाजी की जिम्मेदारी उठा रखी है।

टीम के बाकी के गेंदबाजी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और आकाश दीप Akash Deep गेंदबाजी में अपना कोई योगदान नहीं दे पा रहे हैं। जिस कारण टीम सीरीज के बचे हुए टेस्ट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है। हालांकि गाबा टेस्ट के बाद सिराज के चोटिल होने की खबर भी आ रही थी जिसके बाद उनके बाहर होने की संभावना जताई  जा रही है।

ये खिलाड़ी हो सकते हैं रिप्लेसमेंट

टीम मैनेजमेंट सीरीज को जीतने के लिए टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि अगले 2 टेस्ट के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को शामिल कर सकती है।

गेंदबाज प्रसिद्ध  कृष्ण को अभी तक प्लेइंग में शामिल नहीं किया गया है वहीं अगर हर्षित की बात की जाए तो वह इससे पहले पर्थ और एडिलेड टेस्ट में टीम का हिस्सा थे। दोनो ही खिलाड़ी टीम के लिए विकेट निकालने सक्षम हैं। बता दें प्रसिद्ध  कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे।

अंतिम 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: