Mohammed Siraj : टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जिन्होंने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई की. वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज 19 सितंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज से ड्रॉप हो गए है.
जिसके बाद रिपोर्ट्स यह है कि टीम मैनेजमेंट बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की गति से गेंद करवाने वाले गेंदबाज को मौका देकर उन्हें टीम के प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज को रिप्लेस करने का मौका दे सकती है.
मोहम्मद सिराज हुए दलीप ट्रॉफी से बाहर
5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद सिराज को इंडिया बी के स्क्वॉड में शामिल किया था. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि मोहम्मद सिराज इंडिया ए के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद सिराज अब दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के संस्करण में खेल नहीं पाएंगे और सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
News :-
Mohammed Siraj is suffering from an illness and will not recover in time to make the first round of the Duleep Trophy 2024. pic.twitter.com/xIsYZ5DFS7
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket08) August 27, 2024
सिराज की जगह नवदीप सैनी को मिली टीम में जगह
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स यह है कि वो बीमार है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी ने उनकी जगह इंडिया बी के टीम स्क्वॉड में नवदीप सैनी को मौका दिया है. नवदीप सैनी इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेल रहे है.
पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए नवदीप सैनी काफी तेज गति से गेंदबाजी कर रहे है. जिस कारण से कुछ भारतीय क्रिकेट समर्थक यह भी कह रहे है कि वो आने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की सबसे तेज गति से डाली हुई गेंद का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते है.
बांग्लादेश सीरीज में भी नवदीप सैनी को मिल सकता है मौका
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने साल 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. नवदीप सैनी को बीते 3 सालों से खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अब अगर नवदीप सैनी दलीप ट्रॉफी 2024 के संस्करण में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब होते है तो बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी उन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए खेलने का मौका दे सकती है.