Mohammed Siraj: बॉक्सिंग डे टेस्ट कल यानि 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया में की बदलाव की उम्मीद की जा रही है। कई खिलाड़ियों कि इस टेस्ट से बाहर किया जा सकता और कई खिलाड़ी को एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है।
रिपोर्ट्स आ रही है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अगले टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। रोहित अगले टेस्ट के लिए सिराज को बेंच पर बिठा सकते हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट से Mohammed Siraj की छुट्टी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया को BGT सीरीज का अगला टेस्ट मेलबर्न में खेलना है। इस टेस्ट से पहले एक रिपोर्ट आ रही है कि टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मेलबर्न टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। कप्तान रोहित इस टेस्ट के लिए सिराज को आराम दे सकते हैं।
हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। बता दें सिराज पिछले टेस्ट में निगल के कारण थोड़े दर्द में दिखाई दिए थे जिस कारण उन्हें बाहर किया जा सकता है। साथ ही सिराज ने पूरे टेस्ट में निराश किया।
इसको मिले सकता है प्लेइंग में आने का मौका
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अगर आराम दिया जाता है तो उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। बता दें प्रसिद्ध कृष्णा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया तो गए हैं लेकिन उन्हें अभी तक प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट आ रही हैं कि इस बार उन्हें मेलबर्न टेस्ट में मौका दिया जा सकता है।
प्रसिद्ध कृष्णा से टीम को उम्मीद रहेगी कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह टीम के लिए विकेट निकाल सके और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करें। जिससे वह कम से कम रन बना सके।
बुमराह को मिल सकती है मदद
तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह अकेले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। दूसरे छोर से बुमराह का साथ देने वाला कोई भी गेंदबाज दिखाई नहीं दे रहा है। सिराज भी पूरी सीरीज में कुछ खास नहीं चले। ऐसे में अगर कृष्णा टीम में आते हैं तो बुमराह की थोड़ी मदद हो सकती है।