Mohammad Siraj out of England ODI series! This 155kmph fast bowler will debut in his place

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj): इंग्लैंड की टीम को इस साल की शुरुआत में ही भारत का दौरा करना है. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने है, जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है.

भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जा सकता है.

Mohammad Siraj हो सकते हैं ड्रॉप

इंग्लैंड ODI सीरीज से मोहम्मद सिराज की छुट्टी! उनकी जगह ये 155kmph वाला तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू 1

इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किया जा सकता है. सिराज की फॉर्म और फिटनेस भी ख़राब चल रही जिसकी वजह से वो टीम इंडिया से बाहर किये जा सकते है. आपको बता दें, कि जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में भी बताया था कि सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन उसके बावजूद वो मैच खेल रहे थे. इसलिए उनको इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है.

मयंक कर सकते हैं वनडे डेब्यू

एक तरफ उनकी फिटनेस की समस्या तो चल ही रही है तो वहीँ दूसरी तरफ उनकी फॉर्म भी ऐसी है कि उन्हें टीम में खिलाया ही जाये. उनकी जगह टीम में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को मौका दिया जा सकता है. मयंक ने पिछले साल अपना टी20 डेब्यू किया था जहाँ पर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें वनडे में भी मौका दिया जा सकता है.

मयंक को टेस्ट क्रिकेट में खिलने की बात चल रही थी लेकिन वो उस समय चोटिल चल रहे थे जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया था और अब वो पूरी तरह से फिट हो गए है और जल्द ही टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू कर सकते है.

कब होने हैं मैच?

इंग्लैंड और इंडिया के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर के विधर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. टीम इंडिया 2018 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारी है और वो उस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन आई सामने, टीम इंडिया के मुकाबले लगी बेहद कमजोर