भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब ये भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाने में फेल हुए तो इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
अब खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को इंग्लैंड के दौरे पर नहीं चुना जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इनके रिप्लेसमेंट के बारे में भी विचार कर लिया गया है।
Mohammed Siraj को नहीं मिलेगा इंग्लैंड दौरे में मौका
भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इनके द्वारा किए गए खराब प्रदर्शन की वजह से मैनेजमेंट इन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मोहम्मद सिराज ने 31 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए थे और ये भारतीय टीम की हार के प्रमुख कारण बने थे।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है Mohammed Siraj की जगह मौका
अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज को मौका नहीं दिया जाता है तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में बेहतरीन स्विंग गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. मुकेश कुमार ने भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में डेब्यू किया है।
बेहद ही शानदार है फर्स्ट क्लास करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मुकेश कुमार के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के प्रथम श्रेणी करियर में खेले गए कुल 51 मैचों की 94 पारियों में 21.42 की बेहतरीन औसत से 207 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 मर्तबा एक मैच में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं और 1 मर्तबा 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – ईशान-पृथ्वी-अर्जुन का सपना साकार, अक्षर पटेल कप्तान, 3 टी20 के लिए अफ़ग़ानिस्तान दौरे पर जाएगी भारत की 15 सदस्यीय B टीम