Mohammed Siraj: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के समापन के बाद अब भारतीय टीम को बाग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की वापसी हो सकती है।
सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में जहग नहीं दी गई थी। हालांकि अब उनकी फिर से टीम में वापसी हो सकती है। वह इस सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं।
Mohammed Siraj की ODI में मिल सकती है वापसी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की अब टीम में फिर से वापसी हो सकती हैं। बता दें सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट आ रही है कि मोहम्मद सिराज आगामी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बना सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह केवल रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है।
इन खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
भारत के शानदार गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पिछले साल आखिरी बार वनडे खेलते नजर आए थे। उसके अब जाकर अगस्त में होने में वाले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिल सकता है।
रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई (BCCI) अगर सिराज को टीम में मौका देगी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का हिस्सा रहे युवा खिलाड़ी हर्षित राणा को रिप्लेस किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई और सेलेक्टर्स हर्षित की जगह सिराज को एक बार फिर से आजमा सकती है।
कुछ ऐसा रहा मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर
अगर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में की यादगार और महत्वपूर्ण मैच खेले हैं। सिराज ने टेस्ट फॉर्मेट में 36 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 100 विलेट लिए हैं। वहीं अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने वनडे में कुल 44 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 71 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 के 16 मैच में 14 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया फाइनल, यशस्वी जायसवाल कप्तान, तो अक्षर पटेल उपकप्तान!