Mohammed Shami Age Fraud: भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज और 2023 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का आज जन्मदिन है। शमी के द्वारा दी गई सार्वजानिक जानकारी में उनकी जन्मतिथि 3 सितंबर, 1990 है। इस हिसाब से आज वह 35 साल के हो गए हैं। हालांकि, आपको जानकार हैरानी होगी कि कुछ समय पहले वायरल हुए एक डॉक्यूमेंट को आधार माना जाया तो शमी 43 साल के हो गए हैं।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर कुछ समय पहले दावा किया गया था कि उन्होंने अपनी असली उम्र छुपाई है और उनके ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। हालांकि, शमी ने इस दावे पर अपनी तरफ से कोई सफाई नहीं दी, जबकि सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग मत देते नजर आए। ऐसे में शमी की असली उम्र क्या है, इस बारे में तो खुद यह पेसर ही बता सकता है।
Mohammed Shami ने किया है एज फ्रॉड?
पिछले साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर शेयर की थी और दावा किया था कि शमी अपनी आधिकारिक उम्र से 8 वर्ष बड़े हैं। ड्राइविंग लाइसेंस की शेयर की गई तस्वीर में शमी के जन्म का साल 1982 लिखा हुआ है, जबकि इस तेज गेंदबाज के द्वारा बीसीसीआई को दी गई जानकारी के अनुसार जन्म का साल 1990 है।
Is Shami really 8 years age fraud? 😮 pic.twitter.com/kB0Wy8tQDt
— Tahir (@rajatahir27) November 15, 2024
इसी वजह से अगर शमी के ड्राइविंग लाइसेंस के जन्म वाले साल को आधार माना जाए तो उस हिसाब से दिग्गज तेज गेंदबाज 43 साल का हो गया है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी दावा नहीं किया जा सकता है।
एज फ्रॉड को भारतीय खेल में माना जाता है अपराध
बीसीसीआई ने क्रिकेट में एज फ्रॉड को लेकर काफी सख्ती अपनाई हुई है और कई खिलाड़ियों पर बैन भी लगाया। क्रिकेट ही नहीं, भारत में होने वाले अन्य खेलों में भी उम्र में धोखाधड़ी को लेकर काफी सख्ती अपनाई गई हुई है।
युवा और खेल मंत्रालय के इस मामले पर नियम कहते हैं: “कोड 3.1 NCAAFS के लिए बुनियादी तर्क खेलों के मौलिक मूल्यों को बनाए रखना है जो हैं ईमानदारी, निष्पक्षता और टीम भावना। 3.2 वे एथलीट जो खेलों में उम्र फ्रॉड में लिप्त होते हैं, न केवल इन मौलिक मूल्यों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि असली एथलीटों को भी एक असमान स्थिति में डाल देते हैं।”
एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं Mohammed Shami
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के करियर की बात करें तो मौजूदा समय में उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। शमी को यूएई में 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप में भी नहीं चुना गया है। माना जा रहा था कि शायद उन्हें फिटनेस की वजह से नजरअंदाज कर दिया गया लेकिन हाल ही में शमी ने दलीप ट्रॉफी में खेलकर खुद की फिटनेस का सबूत दिया था।
यह तेज गेंदबाज टीम इंडिया के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलता नजर आया था। इसके बाद, शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी गई थी और यही कहानी एशिया कप में भी देखने को मिली। हाल ही में शमी ने अपना एकमात्र लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप बताया था, जो दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है।