Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी इंजरी से लगभग 1 साल के बाद मैदान पर वापसी की है. मोहम्मद शमी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना रणजी मुकाबला खेला है.
मोहम्मद शमी को लेकर मीडिया में एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसमें शमी (Mohammed Shami) के ऊपर काफी बड़ी धोखा धड़ी के आरोप लग रहे है. अगर मोहम्मद शमी पर लगाए गए आरोप सच निकल जाते है तो बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) मोहम्मद शमी पर कड़े एक्शन भी लेते हुए नजर आ सकते है.
मोहम्मद शमी पर लग रहे है उम्र में घोटाला करने के आरोप
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक विकेट झटके थे. इंटरनेशनल लेवल पर उनकी उम्र इस समय 34 वर्ष दिखाई देती है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मोहम्मद शमी के एक ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार उम्र अभी 42 वर्ष की है. जिस कारण से बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर ऐज फ्रॉड करने के आरोप लग रहे है.
Mohammed Shami’s wife accused him of age fraud based on his driving license showing a birth year of 1982, not 1990 as officially recorded by BCCI.
#MohammedShami #Pushpa2TheRule #StrictlyComeDancing #AUSvIND #bordergavaskartrophy2024 #BCCI #JayShah #RogerBinny #RohitSharma pic.twitter.com/PSSWOiKSs0— anand jha (@anandjha999936) November 17, 2024
उम्र छिपाने और धोखाधड़ी करने पर BCCI ले सकती है कड़ा एक्शन
BCCI अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऐज फ्रॉड के मामले में जांच करती है और मोहम्मद शमी अपराधी माने जाते है तो BCCI के सचिव जय शाह और प्रेजिडेंट रॉजर बिन्नी उनके ऊपर उम्र छिपाने और धोखाधड़ी करने पर BCCI उन पर कई तरह के धाराओं के तहत एक्शन ले सकते है.
मोहम्मद शमी की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऐज फ्रॉड का मामला बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा ख़ारिज कर दिया जाता था और उधर दूसरी तरह मोहम्मद शमी डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल से शानदार खेल का प्रदर्शन करते है तो मोहम्मद शमी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए वापसी करते हुए नजर आ सकते है.