मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): घरेलु क्रिकेट में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि अब यह टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लेकिन बंगाल टीम को अब सफर समाप्त हो चुका है। क्योंकि, क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बंगाल टीम को बड़ौदा के खिलाफ 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि, बंगाल टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का प्रदर्शन इस टी20 टूर्नामेंट में अच्छा रहा है। जिसके चलते अब उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टी20 क्रिकेट में कमाल किया है और दोहरा शतक जड़ दिया है।
Mohammed Shami ने लगाया दोहरा शतक!
बता दें कि, चोट के बाद वापसी कर रहे दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। जबकि इस बीच उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। मोहम्मद शमी ने टी20 क्रिकेट में बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से दोहरा शतक लगाया है। दरअसल, अब शमी के टी20 क्रिकेट में 200 विकेट हो गए हैं।
जिसके चलते उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि हो गई है। शमी ने यह उपलब्धि 165 टी20 मैचों में हासिल किया है। अब शमी भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें तेज गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि, इससे पहले यह कारनामा भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, संदीप शर्मा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा ने किया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिल सकता है मौका
अभी भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में चोट के चलते मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है। लेकिन अब शमी चोट से वापसी कर चुकें हैं और जिसके चलते अब बीसीसीआई शमी को टीम इंडिया के स्क्वाड में जोड़ सकती है। मोहम्मद शमी का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते अब शमी को बाकी के बचे 3 टेस्ट मैचों में मौका दिया जा सकता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
बात करें अगर, मोहम्मद शमी के टी20 इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 23 टी20 मैच खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 24 विकेट है। हालांकि, शमी का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। वहीं, आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।