Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पुरे एक साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है और वापसी के साथ ही उन्होंने अपनी गेंदों से कहर ढाना शुरू कर दिया है। इस वजह से उनके तमाम फैंस काफी खुश हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
उस खबर के अनुसार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने संन्यास का फैसला कर लिया है और अब वह कभी भी खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह किस वजह से क्रिकेट को अलविदा कहने की प्लानिंग कर रहे हैं।
पुरे एक साल बाद हुई Mohammed Shami की वापसी
मालूम हो कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वह पुरे एक साल क्रिकेट से दूर रहे थे। लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने बंगाल क्रिकेट टीम की ओर से वापसी कर ली है। वापसी करने के साथ ही उन्होंने अपने पहले मैच में कुल 7 विकेट चटकाए हैं। इस वजह से उनके सभी फैंस काफी खुश हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच खबर आ रही है कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है और वह जल्द ही इस फॉर्मेट को बाय बोलने वाले हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर आई खबर के अनुसार बढ़ती उम्र की वजह से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है और वह जल्दी ही इसका ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर अधिक ध्यान देने की वजह से ऐसा फैसला किया है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर उन्होंने इसका ऐलान नहीं किया है। ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसा है शमी का टी20 इंटरनेशनल करियर
34 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अब तक भारत के लिए कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 15 रन देकर 3 विकेट रहा है। वहीं ओवर ऑल टी20 क्रिकेट में उन्होंने 156 मैचों में 190 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4…. ऑस्ट्रेलिया में गरजा विराट कोहली का बल्ला, 20 शानदार चौके लगाकर खेली 147 रन की ऐतिहासिक पारी