मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने एक विवादित बयान दिया था, जो कि खूब चर्चा का विषय रहा है और फैंस भी इसको लेकर मिश्रा पर भड़के हुए हैं.
अमित ने विराट पर घमंडी होने का आरोप लगाया था और कप्तान बनने के बाद उनके अंदर काफी बदलाव आने की बात कही थी. अब इस पर भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मिश्रा को करारा जवाब दिया है और उनके ऊपर ही बड़ा आरोप लगा दिया है.
अमित मिश्रा ने विराट पर दिया था बड़ा बयान
दरअसल, शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मिश्रा ने कहा था कि “टीम इंडिया का कप्तान और प्रसिद्धि मिलने के बाद विराट घमंडी हो गए थे और किसी से बात नहीं कर रहे थे. अमित ने बताया कि वे और कोहली बचपन से दोस्त हैं और शुरुआत से ही एक-दूसरे को जानते हैं लेकिन कप्तान बनने के बाद विराट पूरी तरह से बदल गए थे.”
मिश्रा का ये बयान काफी सुर्ख़ियों में रहा था और फैंस के बीच भी इसको लेकर दो तरह की राय देखने को मिल रही थी. हालाँकि, अब शमी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अमित पर बड़ा आरोप लगा दिया है.
Mohammed Shami ने अमित मिश्रा को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि शमी भी हाल ही में शुभांकर के चैनल पर पहुंचे और जब उनसे इसको लेकर सवाल किया गया तो तेज गेंदबाज ने कहा कि “कुछ पूर्व खिलाड़ियों को ये पता है कि अगर वे कोहली की आलोचना या फिर उनको लेकर कोई भी बयान देंगे तो उनका नाम अखबार के पहले पन्ने पर आएगा और उनके नाम सुर्खियां बनेगी। ऐसे में वे जानबूझकर ऐसा करते हैं.”
शमी का इस तरह का जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शमी ने विराट से अपनी दोस्ती को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
चोट से जूझ रहे हैं Mohammed Shami
अगर शमी की बात करें तो वे पिछले लगभग 8 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और चोटिल चल रहे हैं. शमी ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए कोई मैच नवंबर 2023 में खेला था और उसके बाद से अपने पैरों की चोट की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं.
शमी के पैरों की सर्जरी हाल ही में लंदन में हुई थी और अब वे अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे और अब देखना दिलचस्प होगा कि वे क्रिकेट में कब तक वापसी करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, 8.5 करोड़ में मुंबई इंडियंस से जुड़े बेन स्टोक्स