मोहम्मद शमी (Mohammad Shami): टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की बॉर्डर गावस्कर (Border Gavaskar) टीम में जल्द ही एंट्री हो सकती है। शमी ने हाल में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में तहलका मचाया है जिसके बाद उनके वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं।
आपको बता दें, कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वहां पर उनका अभ्यास भी शुरू हो चुका है।
Mohammad Shami की Border Gavaskar में हो सकती हैं वापसी
आपको बता दें, कि मोहम्मद शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्होंने अब तक कोई भी मैच नहीं खेल था। इस दौरान उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट भी मिस किए थे। लेकिन अब उन्होंने फिट होने के बाद अपना पहला मुकाबला रणजी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था, जहां पर उन्होंने शानदार कमबैक किया है। शमी ने इस मैच 43 ओवर की गेंदबाजी को थी जिसमें उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए है।
Mohammad Shami हुए फिट
शमी को फिट न होने की वजह से बॉर्डर गावस्कर टीम में नहीं चुना गया था लेकिन अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है जिसके बाद अब वो दोबारा टेस्ट टीम में वापसी करते हुए दिख सकते है। शमी की गैरमौजूदी में टीम इंडिया की गेंदबाजी बिल्कुल हल्की लगती थी लेकिन उनकी वापसी के बाद एक बार फिर तेज गेंदबाजी में धार देखने को मिल सकती है।
आपको बता दें, कि मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच हुए इस मैच में शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से बंगाल की टीम ने मैच में 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। हालांकि शमी का पहले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते है और दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते है।