Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। शमी को आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका मिला था लेकिन उसके बाद से ही टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो पाई है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी किसी भी फॉर्मेट की सीरीज में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन नही हुआ। इसके बावजूद शमी हार मानने को तैयार नहीं हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में Mohammed Shami ने सर्विसेज के खिलाफ झटके 4 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वाड से इग्नोर किए जाने के एक दिन बाद ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहर बरपाने का काम किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे शमी ने सर्विसेज के खिलाफ घातक गेंदबाजी का नजारा पेश कर एक बार फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है।
सर्विसेज के खिलाफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सिर्फ 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 13 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। शमी ने सबसे पहले सर्विसेज के ओपनर गौरव कोचर को आउट किया, जो पहली ही गेंद पर खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। शमी ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद, शमी ने गौरव के जोड़ीदार रवि चौहान को आउट किया, जो 9 गेंदों में 26 रन बनाकर काफी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे।
अपने दूसरे स्पेल में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने फिर से विकेट चटकाया और उन्होंने अपना तीसरा शिकार नकुल शर्मा को बनाया, जो 23 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शमी ने अपना चौथा विकेट सर्विसेज के आखिरी बल्लेबाज विशाल गौर को आउट कर लिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अब तक ऐसा रहा है मोहम्मद शमी का प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी के पहले चरण के खत्म होने के बाद, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ब्रेक लेने के बजाय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया, जो भारत का प्रमुख टी20 टूर्नामेंट माना जाता है। शमी ने इस सीजन अभी तक बंगाल के लिए 5 पारियों में 19.44 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी रेट 9.29 का रहा है। देखना होगा कि आने वाले मुकाबलों में शमी अपनी अच्छी लय को बरकरार रखते हुए कितने विकेट झटके हैं।
IPL 2026 में LSG की तरफ से खेलते नजर आएंगे शमी
आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी वजह से संभावना जताई जा रही थी कि शमी को एसआरएच द्वारा रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, रिटेंशन लिस्ट के ऐलान से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा दांव खेला और हैदराबाद की टीम से ट्रेड के माध्यम से शमी को अपने साथ जोड़ लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 10 करोड़ में ट्रेड के माधयम से अपने साथ आईपीएल 2026 के लिए जोड़ा है। इसी कीमत पर काव्या मारान ने मेगा ऑक्शन में शमी को खरीदा था। एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत उम्मीद करेंगे कि शमी अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करें और गेंदबाजी में विकेटों की झड़ी लगा दें ताकि विपक्षी बल्लेबाजों की रन बनाने में हालत खराब हो जाए।