Mohammed Shami: सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद शमी को भी मौका दिया है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद यह पहला मौका जब शमी को बोर्ड ने ICC इवेंट के लिए टीम स्क्वॉड में मौका दिया है.
इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि BCCI की सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए चुने गए स्क्वॉड से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बाहर करके उनकी जगह पर एक खतरनाक तेज गेंदबाज को दुबई की फ्लाइट में टीम स्क्वॉड के साथ रवाना कर सकती है.
मोहम्मद शमी की हो सकती है छुट्टी
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपना कमबैक किया है. अपना कमबैक करने के बाद से लेकर अब तक मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे मैच खेले है. जिसमें शमी ने महज 2 विकेट ही लिए है. ऐसे में खबर आ रही है कि मोहम्मद शमी की अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के टीम स्क्वॉड से छुट्टी हो सकती है.
शमी की जगह हर्षित राणा को मिल सकता है मौका
अगर मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड से बाहर होते है तो उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के स्क्वॉड में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल कर सकती है. हर्षित राणा की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में खेले 2 मैचों में 4 विकेट लिए है लेकिन दुबई के मैदान पर हर्षित टीम इंडिया को मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने में मदद कर सकते है. जिस कारण से बोर्ड उनकी जगह पर हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका देने का फैसला कर सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी में अब ऐसा नजर आ सकती है टीम इंडिया का दल
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…. वनडे क्रिकेट में छाए ये 2 तगड़े बल्लेबाज, कर डाली 416 रन की इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी