टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय से चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया में भी नहीं चुना गया है और इसी वजह से इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
अब सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, इन्होंने क्रिकेट के महत्वपूर्ण प्रारूप से संन्यास लेने के बारे में विचार कर लिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Mohammed Shami कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बारे में यह खबर आई है कि, अब ये जल्द से जल्द अपने संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी अब ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। शमी ने आखिरी मर्तबा साल 2022 में टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में हिस्सा लिया था और इसके बाद से ही इन्हें टी20 टीम के लिए नहीं चुना गया है।
जल्द से जल्द वापसी कर सकते हैं Mohammed Shami
भले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मैनेजमेंट के द्वारा चोट की वजह से टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया हो। लेकिन इन्होंने अभ्यास करना नहीं छोड़ा है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी तो फिर ये तुरंत ही भारतीय टीम में शामिल किए जाएंगे। सुनने में आया है कि, ये अब जल्द ही रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए दिखाई देंगे।
इस प्रकार का रहा है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। टी20 क्रिकेट में इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 23 मैचों की 23 पारियों में 29.62 की औसत और 8.94 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 195 तो टेस्ट में 229 विकेट अपने नाम किए हैं।