Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मोहम्मद शमी की न्यूजीलैंड ODI सीरीज में वापसी संभव, इस गेंदबाज को कर सकते रिप्लेस

Mohammed Shami की न्यूजीलैंड ODI सीरीज में वापसी संभव, इस गेंदबाज को कर सकते रिप्लेस

Mohammed Shami: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। इस दौरान टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। टी20 सीरीज के लिए पहले ही स्क्वाड का ऐलान हो गया है और इसमें उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज के स्क्वाड की घोषणा होना अभी बाकी है।

टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड पर सभी की नजर टिकी हुई है, क्योंकि कुछ बड़े बदलाव की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भी वापसी हो सकती है, जो काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेले हैं।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में होगी वापसी!

Mohammed Shami की न्यूजीलैंड ODI सीरीज में वापसी संभव, इस गेंदबाज को कर सकते रिप्लेस

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था। इसके बाद से शमी को लगातार बाहर ही रखा गया है। उन्हें ना तो टी20 में चुना गया और ना ही टेस्ट में। वहीं वनडे में भी उन्हें तवज्जो न देकर चयनकर्तओं ने युवा तेज गेंदबाजों को मौके दिए।

हालांकि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर इसका असर नहीं पड़ा और उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट खेला और अभी भी बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। ऐसे में अब लगता है कि चयन समिति शमी को एक मौका देने के बारे में सोच रही है। वैसे भी हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है, ऐसे में शमी के रूप में एक अनुभवी गेंदबाज को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा श्रेयस और ईशान की भी हो सकती है वापसी

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों के भी शामिल किए जाने की रिपोर्ट्स हैं। ये खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हैं। श्रेयस नियमित रूप से वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंजरी हो गई थी। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ था। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि अय्यर फिट होने के करीब हैं और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं।

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले ईशान किशन की भी वनडे टीम में वापसी की खबर है। ईशान को हाल ही में टी20 टीम में जगह मिली है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में लिए भी चुना गया है। अब उन्हें बैकअप विकेटकीपर के रूप में वनडे स्क्वाड में भी चुने जाने की उम्मीद है। ऐसे में पूरी संभावना है कि ईशान की वापसी से ऋषभ पंत की वनडे टीम से छुट्टी हो सकती है, जो 2024 के श्रीलंका दौरे के बाद से 50 ओवर के फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा

FAQs

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज कब से शुरू होनी है?
11 जनवरी
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड कब घोषित होगा?
3 या 4 जनवरी

यह भी पढ़ें: WPL 2026 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, एलिसा पैरी ने इस वजह से खेलने से किया मना

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!