Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि बीच-बीच में यह खबर भी सोशल मीडिया पर आती है कि, ये जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मोहम्मद शमी को अब टीम इंडिया से बाहर हुए करीब 10 महीने होने वाले हैं और ऐसे में भारतीय समर्थकों को इनकी कमीं खलने लगी है। मोहम्मद शमी के हवाले से हाल ही में एक और बुरी खबर सुनने को मिली है और इस खबर को सुनने के बाद समर्थकों में मायूसी साफ तौर पर देखी जा रही है।

Mohammed Shami नहीं हुए रिकवर

ब्रेकिंग: टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद, इतने महीनो तक अब नहीं खेल पायेंगे क्रिकेट 1

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बारे में यह खबर आ रही थी कि, ये न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टेस्ट सीरीज के माध्यम से भारतीय क्रिकेट में वापसी का इंतजार करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मगर हालिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, मोहम्मद शमी अभी तक इंजरी से पूरे तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। कहा जा रहा है कि, ये आगामी कुछ महीनों के बाद ही इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।

इस सीरीज में हो सकती है Mohammed Shami की वापसी

अगर बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बारे में यह खबर आ रही है कि, ये न्यूजीलैंड की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि यह माना जा रहा है कि, ये रिकवरी के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के लिए वापसी कर सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है क्योंकि अगर इस सीरीज को भारतीय टीम अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार तीसरी मर्तबा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करेगी।

इस प्रकार हैं मोहम्मद शमी के आकड़े

दिग्गज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के क्रिकेट करियर की बात करें तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट में इन्होंने खेलते हुए 101 मैचों की 100 पारियों में 23.68 की औसत और 5.55 की इकॉनमी रेट से 195 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 23 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4….. 7 चौके, 15 छक्के, मुंबई के लिए घरेलू टी20 में श्रेयस अय्यर का आया तूफ़ान, 71 गेंद पर बनाए 147 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...