चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी इस बार पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी जिसको ध्यान में रखते हुए ही भारतीय टीम का चयन किया गया है। टीम में 3 तेज गेंदबाजों को जगह मिली है।
लेकिन वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में तो चुना गया है लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिल सकता है, उनकी जगह इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया जा सकता है।
Champions Trophy में शमी की जगह खेल सकते हैं अर्शदीप
शमी की जगह बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह दी जा सकती है। सभी बल्लेबाजों को लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खेलने में दिक्कत होती है और अगर वो गेंदबाज दांए हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद अंदर लाने लग जाए तो फिर उसका कोई तोड़ ही नहीं होता है। इसी वजह से टीम में अर्शदीप सिंह को मोहम्मद शमी के पहले टीम में मौका दिया जा सकता है।
अर्शदीप नई गेंद के साथ तो अच्छी गेंदबाजी करते ही है और बाद में स्लॉग ओवर्स में भी वो काफी अच्छी वेरिएशन के साथ यॉर्कर का प्रयोग करते है जिससे बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाते है। व्हाइट बॉल में अब गेंदबाजों को विकेट लेने के साथ साथ रन रोकना भी आना चाहिए जिसमें अर्शदीप माहिर है।
शमी की फिटनेस पर संदेह!
शमी फिलहाल पिछले वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल चल रहे है। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट जरूर खेला है लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस को परखने के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मौका दिया गया है।
शमी अंतिम ओवरों में इतने ज्यादा घटक साबित नहीं होते है यही वजह है कि शमी को टीम में जगह नहीं दी जा सकती है। अर्शदीप और बुमराह की जोड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल हुई थी।