Mohammed Shami out of New Zealand match due to injury! Not Arshdeep but this strong bowler will replace him

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान अपनी चोट के चलते गेंदबाजी करने में काफी परेशानी हुई थी, जिस वजह से वह न्यूज़ीलैंड के साथ होने जा रहे मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे।

इस दौरान उनकी जगह टीम में एक अन्य गेंदबाज को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के जगह किसे मौका मिल सकता है।

न्यूज़ीलैंड मैच मिस कर सकते हैं Mohammed Shami

mohammed shami

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को अपना अगला मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। चूंकि वह इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। टीम मैनेजमेन्ट इस मैच में उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है।

वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका

बता दें कि टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच गई है। न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाला मैच महज एक औपचारिकता है। ऐसे में टीम मैनेजमेन्ट मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आराम देकर वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है। ताकि उन्हें भी सेमीफाइनल-फाइनल मुकाबले से पहले एक मैच खेलने का मौका मिल सके। ज्ञात हो कि वरुण चक्रवर्ती ने अब तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है और उसमें उन्होंने 1 सफलता हासिल की थी।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

न्यूज़ीलैंड के साथ होने जा रहे मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा की कप्तानी में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा खेलते दिखाई दे सकते हैं।

बताते चलें कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में तेज गेंदबाजों में कुछ ख़ास कमाल नहीं किया था। इसी वजह से सिर्फ 2 पेसर्स को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. ट्रेविस हेड की आ गई सुनामी, वनडे मुकाबले में खेली 230 रन की पारी, ली सिर्फ इतनी गेंदे