(Mohammed Shami): चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अभी तक अपने दो लीग मुकाबले खेले है और दोनों को जीतकर सेमीफइनल का टिकट पक्का कर लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश को धुल चटाई थी और उसके बाद पाकिस्तान को मात दी है और अब उनका आखिरी लीग मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है.
इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह पर रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है.
Mohammed Shami को दिया जा सकता हैं आराम
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह है जिनको शमी की जगह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच में मौका मिल सकता है. आपको बता दें, कि शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी जिसकी वजह से वो कुछ समय ग्राउंड से बाहर भी रहे थे.
शमी ने अभी एक साल के लम्बे समय के बाद टीम में वापसी की है. टीम इंडिया सेमीफइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है और सेमीफइनल में शमी की गेंदबाजी की जरूरत पड़ेगी जिसको देखते हुए उन्हें इस मैच में आराम दिया जा सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शमी को लगी थी चोट
शमी ने इस मैच में बाद में गेंदबाजी तो की थी लेकिन चोट की वजह से उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही थी और यही वजह है वो न तो अपने कोटे के पूरे ओवर गेंदबाजी कर पाए थे और न ही वो विकेट लेने में सफल हुए थे. शमी ने पहले मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और शुरू में ही अपनी धारदार गेंदबाजी से मैच पॉवरप्ले में ही टीम इंडिया की झोली में डाल दिया था, इसलिए शमी का फिट रहना टीम इंडिया के लिए बहुत जरुरी है.
अर्शदीप कर सकते हैं शमी को रिप्लेस
वहीँ अर्शदीप सिंह भी अच्छे गेंदबाज है और वो शमी की परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है. क्योंकि वो भी शमी की तरह तीनों फेज में गेंदबाजी कर लेते है और उनको मैच प्रैक्टिस भी मिल सकें इसलिए उन्हें इस मैच में खिलाया जा सकता है. टीम इंडिया के दूसरे तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जिस वजह से चुना गया था वो काम वो बखूबी नहीं निभा पा रहे है इसलिए अगर अर्शदीप अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेट में मचा हड़कंप, इस दिन संन्यास का ऐलान कर सकते है रोहित शर्मा