Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। शमी को सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया था लेकिन अब कहा जा रहा है कि, सीरीज के दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, शमी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना मैनेजमेंट का सबसे खराब फैसला हो सकता है और भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से हाथ गवाना पड़ सकता है।

Mohammed Shami को नहीं मिलना चाहिए प्लेइंग 11 में मौका

mohammed shami

फिट नहीं है Mohammed Shami

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) करीब साल भर बाद एक लंबी इंजरी से रिकवर हुए हैं और ऐसे में अगर उन्हें प्लेइंग 11 में सीधे ही मौका दे दिया गया तो फिर ये दोबारा इंजर्ड हो सकते हैं। शमी के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अभी भी इनके घुटने में सूजन है और ये चलते हुए लड़खड़ा रहे हैं और ऐसे में इंजर्ड होने का खतरा बन जाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये बाहर हो जाएंगे।

बुमराह भी नहीं है फिट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनकी वापसी के ऊपर भी संशय बना हुआ है। अब ऐसे में अगर बुमराह भारतीय टीम में नहीं आते हैं और लगातार मैच खेलने की वजह से शमी भी इंजर्ड हो जाते हैं तो फिर भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से कमजोर हो जाएगा। इसी वजह से भारतीय मैनेजमेंट को टी20 क्रिकेट में मोहम्मद शमी को प्लेइंग का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए।

वर्कलोड बढ़ने की संभावना

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय रीहैब कर रहे हैं और ऐसे में इन्हें हर एक चीज को संतुलित मात्रा में करने की आवश्यकता है। ये साल भर से अधिक समय से क्रिकेट से दूर हैं और सीधे ही इन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी लाइन अप का नेतृत्व करने को दिया गया तो इनका वर्कलोड बढ़ सकता है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, शमी को दूसरे मैच में जगह नहीं मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें – अब तो भगवान भरोसे है चैंपियंस ट्रॉफी 2025, इंटरनेशनल..क्या घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचा इन 5 खिलाड़ियों का करियर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...