वापसी के ख्वाब देखते रह जाएंगे मोहम्मद शमी और टीम इंडिया से बाहर करवा जाएगा गंभीर का चेला, बॉर्डर गावस्कर में करेगा डेब्यू 1

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मौजूदा समय में चोट की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और फिलहाल उनकी वापसी के कोई भी संकेत नहीं मिले हैं.

ऐसे में अब उनके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. अगर ये युवा गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करता है, तो शमी की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है. यही नहीं इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है.

Advertisment
Advertisment

Mohammed Shami चोट की वजह से चल रहे हैं बाहर

वापसी के ख्वाब देखते रह जाएंगे मोहम्मद शमी और टीम इंडिया से बाहर करवा जाएगा गंभीर का चेला, बॉर्डर गावस्कर में करेगा डेब्यू 2

बता दें कि शमी लंबे समय से भारतीय टीम से चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार कोई मैच 2023 नवंबर में खेला था, जब वे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आये थे.

ऐसी उम्मीद थी कि शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी की वापसी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हो सकती है लेकिन उनकी चोट को ध्यान में रखते हुए वहां भी उनकी वापसी मुश्किल ही लग रही है.

गंभीर का चेला Mohammed Shami को कर सकता है रिप्लेस

अगर शमी की बात करें तो वे पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए मैच विनर रहे हैं और अगर वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो भारत के लिए ये एक बड़ा झटका होगा. हालाँकि, उन्हें गंभीर का चेला रिप्लेस कर सकता है.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी को गंभीर का चेला बता रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं. राणा आईपीएल में कोलकाता के लिए खेल चुके हैं और उस समय गंभीर टीम के मेंटोर हुआ करते थे और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में चुना जा सकता है.

हर्षित राणा का क्रिकेट करियर

22 वर्षीय गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में अपनी प्रतिभा दिखाकर चर्चा में आये. इसी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में भी चुना गया था. इसके अलावा इस खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन शानदार रहा है.

अगर राणा के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 36 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 14 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम पर 22 विकेट दर्ज हैं. तो वहीं इस युवा खिलाड़ी ने 25 टी-20 मुकाबलों में 28 बल्लेबाजों का शिकार किया है.

यह भी पढ़ें: ना हार्दिक-ना रोहित, ना सूर्या बल्कि गंभीर का जिगरी यार बनेगा मुंबई इंडियंस का नया कप्तान, इतने करोड़ में नीता अंबानी करेंगी ट्रेड