Mohammed Shami
Mohammed Shami

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि कुछ महीने पहले इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की थी और तब ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि, ये अब जल्द से जल्द भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

मगर अब खबरें आई हैं कि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा दोबारा टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया जा सकता है। इस खबर के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Mohammed Shami होंगे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Mohammed Shami

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बारे में यह खबर आई है कि, इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि, शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से चयनकर्ता इन्हें भारतीय टीम से बाहर ही रहेगी। अगर शमी पूरी तरह से फिट होते तो फिर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें मौका देने के बारे में विचार किया जा सकता है।

ये खिलाड़ी हो सकता है रिप्लेसमेंट

अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाता है तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा प्रसिद्ध कृष्णा को इनकी जगह मौका दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इनका चयन किया जा सकता है। इन्होंने ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।

बेहद ही शानदार हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 17 मैचों की 17 पारियों में 25.58 की बेहतरीन औसत और 5.60 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 29 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – पिता चाहते थे कनाडा से क्रिकेट खेले उनका बेटा, लेकिन बेटे ने भारत देश को चुना, आज टीम का हैं सबसे बड़ा मैच विनर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...