IND vs ENG: इन दिनों टीम इंडिया और इंग्लैंड के दरमियान टी20 सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेटों से शानदार जीत हासिल की है। भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा IND vs ENG सीरीज के पहले मुकाबले के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया गया था उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया था।
लेकिन टीम मैनेजमेंट ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी को IND vs ENG टी20 सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया था। अब खबरें आई हैं कि, दूसरे मैच में भी मैनेजमेंट के द्वारा इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जाएगा।
IND vs ENG सीरीज के दूसरे मैच में नहीं मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs ENG टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी को मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। चूंकि सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और यहाँ की पिच स्पिन के लिए पैराडाइज होती है। ऐसे में मैनेजमेंट पहले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही मैदान में उतरने की कोशिश करेगी।
इंजरी को लेकर भी मैनेजमेंट है सजग
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी को भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। ये अभी इंजरी से वापसी कर रहे हैं और ऐसे में मैनेजमेंट इन्हें वर्कलोड नहीं देना चाहती है ताकि ये चैंपियंस ट्रॉफी के पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की गेंदबाजी कहीं न कहीं मोहम्मद शमी के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देगी।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर की तो इनका करियार बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 23 मैचों की 23 पारियों में 29.62 की औसत और 8.94 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 15 रन देकर 3 विकेट इनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।