Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेलते दिखाई दे रही है। इस चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 5 विकेट चटका कर इतिहास रच दिया है। शमी भारत की ओर से सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने विकेट लेकर न सिर्फ बांग्लादेशी खिलाड़ियों का सपना तोड़ा है। बल्कि कई भारतीयों का भी सपना तोड़ दिया है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दो ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के वजह से वनडे क्रिकेट में शायद ही मौका मिलेगा।
ये दो खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे वनडे क्रिकेट
बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर जिन दो भारतीयों के लिए वनडे क्रिकेट खेलने के दरवाजे बंद कर दिए हैं उनमें अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। ज्ञात हो कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में 3 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है, जिनमें अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा का नाम शामिल है।
इस वजह नहीं मिल सकेगा मौका
अब जैसा कि शमी और हर्षित ने पहले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है तो उस लिहाज से अर्शदीप सिंह का प्लेइंग 11 में शामिल होना नामुमकिन है। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज पहले ही टीम से बाहर कर दिए गए हैं। ऐसे में अब जब शमी अपनी गेंदों से आग उगल रहे हैं, तो बीसीसीआई सिराज की ओर वापस कभी नहीं देखना चाहेगी। हालांकि अगर ये दोनों खिलाड़ी किसी अन्य फॉर्मट में या फिर घरेलू क्रिकेट में उम्मीद से भी ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर देते हैं, तो शायद उनके लिए किस्मत के दरवाजे खुल जाएंगे।
कुछ ऐसा है सिराज और हर्षित का करियर
बताते चलें कि मोहम्मद सिराज ने अब तक भारत के लिए कुल 44 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसकी 43 पारियों में उन्होंने 71 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 21 रन देकर 6 विकेट रहा है। इसके अलावा हर्षित ने अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 31 रन देकर 3 विकेट रहा है।