Mohammed Shami: इंडियन टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसम्बर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इस मैच को जीत टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बना सकती है।
हालांकि ऐसा होगा या नहीं या देखने वाली बात होगी। लेकिन इसी बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की किस्मत चमक गई है और उन्हें टीम में शामिल किए जाने की बात चल रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
Mohammed Shami की चमकी किस्मत
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने करीब एक साल के बाद इंजरी से रिकवरी कर प्रोफेसनल क्रिकेट में वापसी की है। वापसी के बाद ही वह टीम इंडिया ने जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
मगर हाल ही में एक खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बंगाल क्रिकेट बोर्ड विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में मौका दे रही है।
विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं मोहम्मद शमी
मालूम हो कि मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का भी नाम विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में रख रखा है। इसका मतलब यह है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे। ज्ञात हो कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का आगाज 21 दिसम्बर से होने जा रहा है।
21 दिसम्बर से शुरू होगा विजय हजारे ट्रॉफी 2024
बताते चलें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का आगाज 21 दिसम्बर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम बंगाल अपना पहला मैच भी 21 तारीख को ही खेलते दिखाई देने वाली है। यह मैच दिल्ली के साथ खेला जाएगा। यह मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में होने वाला है। ऐसे में अब देखना है कि अगर मोहम्मद शमी इसमें खेलेंगे तो उनका प्रदर्शन कैसा होगा।