Mohammed Shami's pain spilled over after not being selected in BGT 2024, gave hints of retirement to fans, said- Now I will soon...

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साल 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में उम्मीद की जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

लेकिन वह इस टेस्ट सीरीज में भी खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं और इसी के साथ अब खबरें आने लगी हैं कि वह संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या वाकई मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सके मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

बता दें कि बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है, जिस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस टीम में दिखाई नहीं दे रहे हैं। चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाने के कारण शमी को इस टीम में मौका नहीं दिया गया है और चोट से उबर नहीं पाने को लेकर शमी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनका दर्द साफ झलक रहा है।

Mohammed Shami ने कही ये बात

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लिखा है कि वह अपनी गेंदबाजी फिटनेस को दिन-प्रतिदिन बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि वह घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयारी जारी रखेंगे। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सभी क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई से माफ़ी मांगी है कि वह टाइम से रिकवर नहीं हो सके। उन्होंने आश्वाशन दिया है कि वह बहुत जल्द रेड बॉल क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं।

ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि वह कब तक वापसी करेंगे। लेकिन इन्हीं अब चीजों के बीच जो खबरें आ रही हैं उसमें बताया जा रहा है कि अगर मोहम्मद शमी वापसी करने में नाकामयाब रहते हैं या जल्दी फिट नहीं हो पाते हैं तो क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 6 में से इतने मैच जीतना हर हाल में जरूरी, नहीं तो चकनाचूर हो जायेगा सपना