Mohammed Shami: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की करीब 3 सालों के बाद एक बार फिर भारतीय टी20 टीम में वापसी हो गई है। शमी आखिरी बार साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलते दिखाई दिए थे।
उनकी वापसी से सभी फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन टीम में शामिल होने के साथ ही उन्होंने कई युवा तेज गेंदबाजों के लिए एंट्री के रास्ते बंद कर दिए हैं। तो आइए 3 ऐसे युवा तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वजह से अब थोड़ा और समय डेब्यू का इंतज़ार करना पड़ेगा।
Mohammed Shami ने बढ़ाई इन गेंदबाजों की परेशानी
यश ठाकुर
टीम इंडिया में एंट्री लेने के साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जिन युवा तेज गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है उनमें पहला नाम 26 साल के यश ठाकुर का है। मालूम हो कि यश ठाकुर काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अपने गेंदों का दम दिखा रहे हैं और उन्होंने आईपीएल में भी काफी अच्छा किया है। अगर वह कुछ मैचों में और अच्छा प्रदर्शन कर देते तो टीम में एंट्री मार सकते थे। मगर अब शमी के वापसी की वजह से उनकी एंट्री में देरी होना तय है।
रसिक सलाम
24 साल के रसिक सलाम ने अभी तक कुल मिलाकर प्रोफेसनल क्रिकेट में 50 मैच भी नहीं खेले हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी है। उन्होंने इंडिया ए के लिए भी कई मुकाबले खेले हैं और काफी अच्छा भी किया है। मगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वजह से उन्हें डेब्यू में और समय लग सकता है।
मोहसिन खान
26 वर्षीय लेफ्ट आर्म पेसर मोहसिन खान भी काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं। लेकिन अभी तक वह इंडियन टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं और अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वजह से उनकी टी20 टीम में एंट्री पर भी रोक लग सकती है। मोहसिन ने 62 टी20, 21 लिस्ट ए और 1 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 80, 33 और 2 विकेट लिया है।
यह भी पढ़ें: कभी टीम इंडिया की आन-बान-शान था ये खिलाड़ी, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचा करियर