टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसी वजह से अब हर एक जगह पर मोहम्मद सिराज के समर्थन में बात की जा रही है। हालांकि कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में इस वक्त अपनी हालिया फॉर्म की वजह से जगह डीजर्व नहीं करते हैं।
जब से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ड्रॉप किया गया है तभी से सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया पर तरह-तरह की बातें और फैक्ट्स भी शेयर किए जा रहे हैं। अब हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से सिराज को बाहर किया गया है।
इन वजहों से Mohammed Siraj को नहीं दी गई टीम इंडिया में जगह
हालिया फॉर्म है खराब
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का हालिया फॉर्म बेहद ही खराब है। सिराज साल 2022 से लगातार भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और कुछ शृंखलाओं को छोड़कर इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इसी वजह से इन्हें ड्रॉप किया गया है। सिराज ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में ये बतौर गेंदबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की सबसे कमजोर कड़ी थे। इन्हीं के लचर प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम को इस महत्वपूर्ण सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
पुरानी गेंद से नहीं है प्रभावशाली
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) नई गेंद से तो कुछ प्रदर्शन कर भी लेते हैं लेकिन पारी के तीसवें ओवर के बाद ये बेहतरीन गेंदबाजी करने में फेल होते आ रहे हैं। भारतीय टीम ने आखिरी ओडीआई सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी और इस सीरीज में ये गेंदबाज के तौर पर फेल हुए थे। सिराज के बारे में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने भी यही बोला है कि, ये पुरानी गेंद के साथ कारगर नही हैं और इसी वजह से इन्हें बाहर किया गया है।
इसे भी पढ़ें – केएल राहुल फिर कप्तान, कोहली-रोहित ड्रॉप, तो दूसरे विराट की अचानक एंट्री, इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स!