चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर अटकलों का बाजार अब ठंडा हो गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर आईसीसी का रुख साफ़ हो गया है और जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनते ही चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का भी जारी कर दिया है.
उसके बाद ही कुछ टीमों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम जारी कर दी है जबकि बाकी टीमें भी जल्द ऐलान कर देंगी. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी से ड्राप किया जा सकता है और उनकी जगह पर इस घातक युवा गेंदबाज को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
मोहम्मद सिराज हो सकते हैं बाहर
आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम जारी करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है हालाँकि उसके बाद एक महीने तक टीम में बदलाव किया जा सकता है. मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से लगातार ख़राब फॉर्म और फिटनेस की वजह से जूझ रहे है. वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी पूरी तरह फिट थे इसकी जानकारी गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में दी थी जिसकी वजह से उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था.
Champions Trophy में खेल सकते हैं अर्शदीप सिंह
उनके प्रर्शन को देखते हुए उन्हें अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है. सिराज ने बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के 5 मैचों की 9 पारियों में 20 विकेट लिए थे. और वो कई पारियों में काफी महंगे भी साबित हुए थी यही कारण है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से ड्राप किया जा सकता है. मोहम्मद सिराज की जगह पर बांये हाथ के इस स्विंग गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है. सिराज के स्थान पर अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चुना जा सकता है.
अर्शदीप का वनडे में प्रदर्शन शानदार
अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह का बखूबी साथ निभाया था और उसके बाद से वो लगातार फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट खेलने में लगे हुए है जहाँ पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. यही नहीं उनकी स्विंग गेंदबाजी के आगे सभी बल्लेबाज चारों खाने चित्त हो जा रहे है. अर्शदीप सिंह भारत के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके है और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी भी की थी और उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाया जा सकता है.
Also Read: टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, शमी-बुमराह समेत चोट के चलते 5 खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज से बाहर