टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और इस सीरीज में इनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। सिराज इस शृंखला में टीम इंडिया के लिए विकेट लेने में सफल तो हो रहे हैं लेकिन इनका इकॉनमी रेट अन्य गेंदबाजों की तुलना में बेहद ही अधिक है।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में अब खबर आई है कि, सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए इन्हें भारतीय स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए टीम इंडिया के साथ एक नए खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। भारतीय समर्थक इस खबर को सुनकर मायूस हो गए हैं।
Mohammed Siraj हो सकते हैं शृंखला से बाहर
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। दरअसल बात यह है कि, मोहम्मद सिराज ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे और इसी वजह से इनके बाहर होने की खबर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि, अगर ये पूरी तरह से फिट नहीं हुए तो फिर मैनेजमेंट इन्हें बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है।
ये खिलाड़ी कर सकता है Mohammed Siraj को रिप्लेस
अगर इंजरी की वजह से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों से बाहर होते हैं तो फिर इनकी जगह पर मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है। मुकेश कुमार को इसके पहले भी भारतीय टीम के साथ जोड़ा जा चुका है और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। मुकेश कुमार को इस दौरे के लिए रिजर्व खिलाड़ी की सूची में शामिल किया गया है।
कुछ इस प्रकार हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के क्रिकेट करियर की तो इनका टेस्ट करियर ठीक-ठाक है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 34 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में 29.69 की औसत से 93 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया फिक्स! रोहित-केएल बाहर, अभिषेक-रिंकू को मौका