Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। इसके बावजूद भी भारतीय टीम ने ट्रॉफी को अपने नाम किया है और समर्थक यह कह रहे हैं कि, टीम को सिराज की कमी महसूस नहीं हुई है।

अब एक बार फिर से क्रिकेट के गलियारों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बातें की जा रही हैं और कहा जा रहा है कि, अब भारतीय टीम में इनकी वापसी का वक्त हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये टीम इंडिया के एक प्रमुख तेज गेंदबाज को रिप्लेस करते हुए दिखाई देंगे।

Mohammed Siraj की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

mohammed siraj

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। मोहम्मद सिराज ने आखिरी टी20 मैच साल 2024 के श्रीलंका दौरे पर खेला था।

इस गेंदबाज को रिप्लेस कर सकते हैं Mohammed Siraj

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें मोहम्मद शमी की जगह भारतीय टीम का हिस्सा बना सकती है। शमी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से वापसी की थी और इस सीरीज में इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है।

इस प्रकार के हैं मोहम्मद सिराज के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 16 टी20 मैचों की 16 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 32.28 की औसत और 7.79 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इन्होंने अपने ओवरऑल करियर में कुल 141 टी20 मैचों में कुल 160 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें- न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या कप्तान, तो भुवी-शमी-शार्दूल समेत 5 खिलाड़ियों की सालों बाद वापसी 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...