टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। सिराज पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे थे और बतौर खिलाड़ी ये भारतीय टीम की समसे कमजोर कड़ी बन रहे थे।
इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए ही मैनेजमेंट के द्वारा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, सिराज की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वाइल्ड कार्ड में एंट्री हो सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
Mohammed Siraj की हो सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में यह खबर आई है कि, इनकी एंट्री चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा सिराज की वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जा सकती है, इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।
इस वजह से होगी Mohammed Siraj की एंट्री
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में भारतीय टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में यह खबर आई है कि, ये अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से ये बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर बुमराह निर्धारित समय तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए तो इनकी जगह पर सिराज को भारतीय स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार के हैं सिराज के आकड़े
अगर बात करें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 44 मैचों की 43 पारियों में 24.04 की औसत और 5.18 के खतरनाक इकॉनमी रेट से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।