Mohammed Siraj vs Jasprit Bumrah: इंडियन क्रिकेट में लास्ट कुछ समय से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का आतंक देखने को मिल रहा है। यह दोनों खिलाड़ी इंडियन टीम को लगातार एक के बाद एक मैचों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जीत दिला रहे हैं।
खासकर टेस्ट फॉर्मेट में दोनों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि लास्ट पांच सालों में यानी साल 2021 से दोनों में से किस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।
टीम इंडिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं दोनों

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दोनों इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नंबर वन गेंदबाज हैं। दोनों का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। अब तक मोहम्मद सिराज ने भारत के 208 तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 457 बल्लेबाजों का शिकार किया है। दोनों ही गेंदबाजों ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपना वर्चस्व स्थापित कर रखा है। हालांकि हम अभी दोनों के सिर्फ टेस्ट आंकड़ों की तुलना करने जा रहे हैं।
लास्ट 5 साल के आंकड़े हैं कुछ ऐसे
अंतिम पांच सालों में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 59 पारियों में उन्होंने 143 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 19.37 स्ट्राइक रेट 40.86 और इकोनॉमी 2.84 की रही है। इस बीच बुमराह ने 10 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। उनका पारी का बेस्ट बोलिंग फिगर 45 रन देकर 6 विकेट रहा है।
मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज ने लास्ट 5 सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 40 मैच खेले हैं, जिसकी 74 पारियों में उन्होंने 118 विकेट हासिल किए हैं। उनका बोलिंग एवरेज 31.71, इकोनॉमी रेट 3.62 और स्ट्राइक रेट 52.54 का है। इस दौरान उन्होंने पांच बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। इस दौरान उनका पारी का बेस्ट बोलिंग फिगर 15 रन देकर 6 विकेट रहा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई फिक्स, सूर्या, गिल, संजू, हार्दिक…..
जसप्रीत बुमराह हैं नंबर
दोनों खिलाड़ियों के अंतिम पांच सालों के आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ही हावी रहे हैं। बुमराह ने इस दौरान ज्यादा एफिशिएंट प्रदर्शन किया है। वो कंसिस्टेंट रहे हैं और लगातार टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छा करते चले आए हैं। जबकि मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन में अप्स एंड डाउन्स देखने को मिले हैं।
कुछ ऐसे हैं Mohammed Siraj और Jasprit Bumrah के टेस्ट आंकड़े
दोनों के ओवरऑल टेस्ट आंकड़े भी काफी दमदार हैं। मोहम्मद सिराज ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 41 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 76 पारियों में उन्होंने 123 विकेट चटकाए हैं। मियां भाई ने इस बीच 31.05 की औसत और 52.1 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं।
वहीं बात करें जसप्रीत बुमराह की तो उन्होंने 48 मैचों में 219 बल्लेबाजों का शिकार किया है। बुमराह ने यह कारनामा 91 पारियों में किया है। इस दौरान बुमराह ने 19.82 की औसत और 42.6 के स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए हैं।