Mohammed Siraj: भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ठीक ठाक प्रदर्शन किया है। वह भारत की ओर से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वह पांचवें टेस्ट मैच में शायद ही खेलते दिखाई देंगे।
मौजूदा जानकारी के अनुसार उनकी जगह एक युवा तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) किस वजह से ड्राप किए जा सकते हैं और उनकी जगह किस गेंदबाज को मौका मिल सकता है।
पांचवें टेस्ट मैच से ड्राप हो सकते हैं Mohammed Siraj
बता दें कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अब तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 8 पारियों में 16 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बोलिंग एवरेज 31.43 का रहा है। उन्होंने गेंदबाजी काफी अच्छी की है। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह सिडनी टेस्ट मैच से बाहर होने वाले हैं। खबरों की मानें तो उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है।
हर्षित राणा को मिल सकता है मौक़ा
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अब तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में काफी महंगे साबित हुए हैं, जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिराज के महंगा साबित होने की वजह से मैनेजमेन्ट ऐसा फैसला कर रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। मगर ऐसा हो सकता है।
कुछ ऐसा है हर्षित राणा का रिकॉर्ड
हर्षित राणा ने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 4 विकेट लिए हैं। वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 12 मैचों की 21 पारियों में 47 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 26.27 की एवरेज से रन देकर विकेट लिया है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 17 पारियों में उन्होंने 34.00 की औसत से 476 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।
नोट: टीम मैनेजमेन्ट ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बाहर होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार वह ड्राप हो सकते हैं।