Mohammed Siraj will be out of the last 2 test matches! Not Mohammed Shami but a bowler who bowls at 150kmph will replace him

Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरूआती तीनों मैचों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह प्लेइंग 11 से बाहर किए जा सकते हैं और उनकी जगह एक ऐसे गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है, जोकि 150kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखता है।

तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह इंडियन टीम की ओर से खेलता नजर आ सकता है।

Mohammed Siraj हो सकते हैं बाहर

mohammed siraj

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अब तक 5 पारियों में 11 विकेट लिए हैं। अब तक उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वह भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं। लेकिन अब वह प्लेइंग 11 से ड्राप किए जा सकते हैं और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा की हो सकती है एंट्री

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे चौथे और पांचवें मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ड्राप हो सकते हैं। चूंकि तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी। इसके चलते वह काफी समय तक मैदान से बाहर रहे थे। ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

मालूम हो कि अब तक खबर आ रही थी कि मोहम्मद शमी की टीम में एंट्री हो सकती है। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टीम में मौका नहीं दिया है और अब उनके टीम में शामिल होने के आसार न के बराबर हैं।

नहीं मिल सकेगा शमी को मौका

मौजूदा जानकारी के अनुसार भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने उन्हें टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। इस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।

नोट – अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम मैनेजमेन्ट ने ऐसे किसी बदलाव का ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:4,4,4,4,4,4,4,4…. जो रूट ने उड़ाई थी पाकिस्तानी गेंदबाजों की नींदें, बढ़िया सबक सिखाते हुए खेल डाली 262 रन की ऐतिहासिक पारी