Mohammed Siraj: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में टीम मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को शामिल नहीं किया है.
अब हाल में ही मीडिया में आ रही अपडेट के अनुसार मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है और उनकी जगह पर प्राथमिक टीम स्क्वॉड में शामिल इस गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
मोहम्मद सिराज की हुई थी टीम से छुट्टी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2024 में हुए श्रीलंका दौरे पर खेला था. श्रीलंका दौरे पर खेलते हुए मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी औसतन रहा था. जिसके चलते मोहम्मद सिराज को सेलेक्शन कमेटी ने पहले इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह नहीं दी थी.
अब इस कारण से सिराज की हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में टीम इंडिया ग्रुप B में मौजूद है. ग्रुप B टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है. जिस कारण से अब टीम मैनेजमेंट UAE में अपने टीम के प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर के बजाए 2 स्पिनर के साथ जाने का फैसला कर सकती है. जिस कारण से टीम इंडिया (Team India) को बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर एक खिलाड़ी की जरूरत पड़ेगी. जिस कारण से टीम इंडिया मोहम्मद सिराज को चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकती है.
सुंदर की जगह सिराज को मिल सकता है
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अगर सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल करती है तो उनकी जगह पर बोर्ड टीम स्क्वॉड में शामिल वाशिंगटन सुंदर को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हाल के समय में वाइट बॉल फॉर्मेट में खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का प्रदर्शन काफी औसतन था.