Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे रहे हैं। 31 वर्षीय सिराज ने अब तक दो मैचों में कुल दो विकेट लिए हैं। लेकिन ओवरऑल उनकी गेंदबाजी काफी किफायती रही है और अब उन्हें कप्तान बना दिया गया है।
इस टीम के कप्तान बने Mohammed Siraj

मालूम हो कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने हैदराबाद टीम का कप्तान बनाया है। सिराज हमें रणजी ट्रॉफी 2025-26 के बाकि बचे मैचों में टीम को लीड करते दिखाई देंगे। ऐसे में देखना होगा कि उनकी अगुआई में टीम का प्रदर्शन किस तरीके का रहेगा, क्योंकि रेड बॉल क्रिकेट में तो सिराज का प्रदर्शन हमेशा ही बतौर गेंदबाज उम्दा रहता है।
बतौर गेंदबाज कहर ढाते चले आए हैं मोहम्मद सिराज
31 साल के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 45 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान इसकी 84 पारियों में उन्होंने कुल 139 विकेट चटका रखे हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 15 रन देकर 6 विकेट है। सिराज 29.66 की औसत और 50.4 की स्ट्राइक रेट से टीम इंडिया के लिए विकेट चटका रहे हैं। सिराज की इकोनॉमी 3.53 की है।
उन्होंने आठ बार चार विकेट और जबकि पांच बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। सिराज बीते साल यानी कि साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे थे और ओवरऑल भी वह दूसरे स्थान पर थे। सिराज ने बीते साल 10 मैचों में कुल 43 विकेट चटकाए थे।
बात करें मोहम्मद सिराज के ओवरऑल रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने कुल 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 161 पारियों में 309 विकेट चटका रखे हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 59 रन देकर 8 विकेट है। उन्होंने 21 बार 4 विकेट हॉल, 10 बार पांच विकेट हॉल और दो बार 10 विकेट हॉल हासिल किया हुआ है। इस दौरान उन्होंने 542 रन भी बनाए हैं
22 जनवरी से शुरू होने जा रहा है दूसरा चरण
बता चलें कि रणजी ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 22 जनवरी से होने जा रही है। 22 जनवरी को हैदराबाद क्रिकेट टीम हमें मुंबई के साथ मुकाबला खेलते नजर आएगी। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
ज्ञात हो कि हैदराबाद ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार का स्वाद चखना पड़ा है। जबकि बाकि के बचे 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। हालांकि उम्मीद रहेगी कि हैदराबाद क्रिकेट टीम मोहम्मद सिराज की अगुआई में आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करे और सिराज बतौर गेंदबाज के अलावा बतौर कप्तान भी खुद को साबित करें।