टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है और इस मैच में इन्होंने दोनों पारियों को कुल मिलाकर 5 विकेट लिए हैं। इस मैच में इन्होंने मिचेल मार्श, मार्नस लबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट किया है।
लेकिन इस समय मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) अपनी प्रेम कहानी की
वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर सिराज की गर्लफ्रेंड की फ़ोटो तेजी के साथ वायरल हो रही है और इन दोनों के रिश्तों को लेकर भी खबरें फैल रही हैं।
Mohammad Siraj कर रहे हैं इस अभिनेत्री को डेट
Mohammad Siraj-Mahira Sharma
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अभिनेत्री के नाम के साथ जोड़ा जा रहा है और इनके बारे में तरह-तरह की खबरें भी वायरल हो रही हैं। मीडिया पर मोहम्मद सिराज का नाम देश की जानी मानी इंफ्लुएंसर माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि, ये दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों के द्वारा अभी किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
फेमस इंफ्लुएंसर माहिरा शर्मा का नाम बिग बॉस फ़ेम आर्टिस्ट पारस छाबड़ा के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि अब दोनों ने अपनी सहमति से रिश्ते को आगे न ले जाने का फैसला किया था। मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा के बीच रिश्ते के कयास तब से लगाया जाने लगा जब सिराज ने माहिरा की सोशल मीडिया पर पोस्ट पर रिएक्ट किया। इसके पहले तक दोनों के दरमियान रिश्ते की खबरें वायरल नहीं हुई थी।
कुछ इस प्रकार के हैं सिराज के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 32 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 85 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने 3 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।