Team all out on 12 in T20 International: टी20 फॉर्मेट को आधुनिक समय में खूब पसंद किया जाता है। हर दो साल में आईसीसी भी इसका वर्ल्ड कप करवा रही है। वहीं, इस फॉर्मेट की फ्रेंचाइजी लीग भी लगभर हर देश में हो रही हैं। भारत में भी आईपीएल का खूब बोलबाला है।
इस फॉर्मेट को बल्लेबाजों की तबाही की वजह से काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, कई बार गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल जाता है। ऐसा ही कुछ 2024 में हुआ था और टी20 इंटरनेशनल मैच में एक टीम बेहद सिर्फ 12 रन पर ढेर हो गई थी।
T20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 12 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी ये टीम
जी हां, जहां पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में टीमों द्वारा 300 का आंकड़ा भी पार किया जा रहा है। वहीं एक टीम ऐसी रही, जो पिछले साल सिर्फ 12 रन बनाकर ढेर हो गई थी। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी टीम है, जो इतने मामूली स्कोर पर ढेर हो गई थी, जबकि इससे ज्यादा रन तो आजकल एक ओवर में बन जाते हैं। तो हम आपको दें कि यह टीम कोई और नहीं, बल्कि मंगोलिया थी। इस टीम को इंटरनेशनल डेब्यू 2023 में हुआ था।
जापान दौरे पर मंगोलिया को होना पड़ा था शर्मसार
दो साल पहले टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला मैच खेलने वाली मंगोलिया के लिए साल 2024 काफी बुरा साबित हुआ। पिछले साल उसे कई बार बेहद कम टोटल पर आउट होना पड़ा और ऐसा ही कुछ जापान के दौरे पर खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में देखने को मिला था। सानो में खेले गए इस मैच में जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/7 का विशाल स्कोर बनाया था।
लग रहा था कि बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच पर मंगोलिया भी जोरदार प्रदर्शन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसकी बल्लेबाजी यूनिट ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मंगोलिया अपनी पारी में 8.2 ओवर ही खेल पाई और 12 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान उसका कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट का स्कोर नहीं बना पाया और सभी सिंगल डिजिट पर आउट हुए।
सबसे ज्यादा 4 रन तुर सुम्या ने बनाए, जबकि 3 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए थे। जापान की तरफ से काज़ुमा काटो-स्टैफ़ोर्ड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए थे।
इवारी कोस्ट के नाम दर्ज है T20 International का सबसे छोटा टोटल
टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में अगर सबसे छोटे टोटल के रिकॉर्ड बात की जाए तो यह आइवरी कोस्ट के नाम दर्ज है। आइवरी कोस्ट ने 2024 में नाइजीरिया के खिलाफ 7.3 ओवर खेलकर अपने सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 7 रन ही बनाए थे। इस लिस्ट में आइल ऑफ मैन की टीम भी शामिल है, जो तीसरे स्थान पर है। आइल ऑफ मैन ने 2023 में स्पेन के खिलाफ 8.4 ओवर में ऑल आउट होकर 10 रन बनाए थे।
T20 International के टॉप 5 सबसे कम स्कोर में 3 बार मंगोलिया का नाम शामिल
टी20 इंटरनेशनल में कई छोटी टीमें बेहद मामूली स्कोर पर ढेर हो चुकी हैं। मंगोलिया का नाम सबसे कम टोटल बनाने वाली टीमों की लिस्ट में टॉप 5 में 3 बार शामिल है। पिछले साल जापान के खिलाफ 12 रन पर आउट होने के बाद, सितंबर में मंगोलिया का हाल सिंगापुर ने खराब कर दिया था और उसके खिलाफ 10 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 10 रन बनाकर ढेर हो गई थी। यह मंगोलिया का टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम और ओवरऑल लिस्ट में दूसरा सबसे छोटा टोटल है।
वहीं, सिंगापुर के खिलाफ शर्मिंदगी झेलने से पहले अगस्त में मंगोलिया को हांगकांग ने सस्ते में निपटाने का काम किया था। हांगकांग के सामने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच में मंगोलिया 14.2 ओवर में 17 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। यह टी20 इंटरनेशनल का पांचवां सबसे छोटा टोटल है।
T20I में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टॉप 5 टीमें
क्रमांक | टीम का नाम | स्कोर | विपक्षी टीम | तारीख | स्थान |
---|---|---|---|---|---|
1 | आइवरी कोस्ट | 7 | नाइजीरिया | 24 नवम्बर 2024 | लागोस |
2 | मंगोलिया | 10 | सिंगापुर | 5 सितम्बर 2024 | बांगी |
3 | आइल ऑफ मैन | 10 | स्पेन | 26 फरवरी 2023 | कार्टाजेना |
4 | मंगोलिया | 12 | जापान | 8 मई 2024 | सानो |
5 | मंगोलिया | 17 | हांगकांग | 31 अगस्त 2024 | कुआलालंपुर |