गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) मुकाबला समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 196 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही और खराब् शुरुआत से मुंबई फिर उबर नहीं पाई। मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 160 रन बनाए और इस मुकाबले को गुजरात ने 36 रनों से अपने नाम कर लिया।
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) मुकाबले के दौरान मैदान में कई बड़े घटनाक्रम घटित हुए। इस मैच के दौरान 2 खिलाड़ियों के बीच लड़ाई भी हुई तो वहीं एक खिलाड़ी इंजर्ड होकर बीच मैदान में गिर गया। हम आपको इस मुकाबले के दौरान घटित हुए 5 बेहतरीन घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
GT vs MI मैच के दौरान घटित हुई ये घटनाएं

1. मोहम्मद सिराज ने किया रोहित शर्मा को बोल्ड
गुजरात टाइटंस की तरफ से पहले ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए और पहली गेंद को छोड़ने के बाद इनकी 2 गेदों में लगातार रोहित शर्मा ने 2 चौके लगाए। इसके बाद सिराज ने एक इनस्विंगर डिलवेरी फेंकी और बैट-पैड के बीच मौजूद गैप से गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी।
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄
Sit back and enjoy Mohammed Siraj’s sizzling timber strikes that rocked #MI‘s chase early on⚡🙌
Scorecard ▶ https://t.co/lDF4SwnuVR #TATAIPL | #GTvMI | @gujarat_titans | @mdsirajofficial pic.twitter.com/BN2umNV1HT
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
2. बीच मैदान में भिड़े हार्दिक और साई किशोर
मुंबई इंडियंस जब बल्लेबाजी कर रही थी तो गुजरात की तरफ से साई किशोर गेंदबाजी करने के लिए आए। 15वें ओवर की चौथी गेंद को हार्दिक ने डिफेंड किया और बॉल लुढ़ककर साई के पास गई। साई ने बॉल उठाकर कीपर की तरफ फेंकने का नाटक किया और हार्दिक को यह पसंद नहीं आया। इसके बाद हार्दिक आगए चलकर साई के पास आए, माहौल खराब हो पाता इसके पहले ही अम्पायर्स ने बीच-बचाव कर दिया।
Attitude Chimptus 😂 Hardik Pandya and Sai Kishore #GTvsMI #HardikPandyapic.twitter.com/U2pTEYBqUb
— Sweety 🧡 (@Easypleasy420) March 29, 2025
3. मैच के बाद गले मिले हार्दिक और साई किशोर
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के 15 वें ओवर के दरमियान हार्दिक और साई किशोर के बीच माहौल को गरम देखा गया था। लेकिन मैच समाप्त होने के बाद दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखाई दिए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Hardik Pandya’s warm hug with R Sai Kishore shows the true spirit of cricket! 💙
📸: JioHotstar#IPL2025 #GTvsMI #HardikPandya #SaiKishore #CricketTwitter pic.twitter.com/d1wKdqYKvK
— InsideSport (@InsideSportIND) March 29, 2025
4. शुभमन गिल को आउट करने के बाद हार्दिक ने किया सेलिब्रेट
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी खास सेलिब्रेसन स्टाइल के लिए दुनिया में मशहूर हैं। GT vs MI मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को नमनधीर के हाथों कैच कराने के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने खास अंदाज से सेलिब्रेट किया और ये पोज वायरल हो गया।
The reaction of Hardik Pandya after dismissing Shubman Gill. 🥶 pic.twitter.com/MTGOzcP09T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2025
5. इंजर्ड हुए सूर्यकुमार यादव
GT vs MI मैच में सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो प्रसिद्ध कृष्णा की एक शॉर्ट बॉल को विकेट के पीछे मारने के चक्कर में ये अपना संतुलन खो बैठे और गेंद सीधे इनके हेलमेट में लगी थी। बॉल लगते ही सूर्या जमीन पर लेट गए थे और कुछ मिनट के बाद ये दोबारा बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर खड़े हुए थे।
Scare alert 🚨 as Suryakumar Yadav got hit by a bouncer from Prasidh Krishna.#MIvGT #MIvsGT #GTvsMI pic.twitter.com/NHmrruxfhi
— CricChat (@CrickettChat) March 29, 2025