Mountain of troubles fell on KL Rahul, coach Gambhir pulled him out of Bangladesh series

केएल राहुल (KL Rahul): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला। भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ उतरी है। जबकि भारतीय प्लेइंग 11 विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी हुई है।

हालांकि, भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भी पहले टेस्ट मैच में जगह मिली है। लेकिन अब राहुल को लेकर बुरी खबर आ रही है कि, राहुल आगे के मैचों से टीम से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि, हेड कोच गौतम गंभीर एक बड़ी वजह के चलते मौका नहीं देना चाहते हैं।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul हो सकते हैं बाहर

केएल राहुल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कोच गंभीर ने बांग्लादेश सीरीज से निकाला बाहर 1

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। जबकि राहुल को टेस्ट में भी मौका मिल सकता है। हालांकि, केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में मौका नहीं मिल सकता है। जिसके चलते राहुल को बड़ा झटका लग सकता है।

राहुल का टी20 इंटरनेशनल में पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते उन्हें टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम से बाहर कर सकते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर टी20 इंटरनेशनल में केएल राहुल को मौका नहीं देना चाहते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से नहीं मिला है मौका

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड चैंपियन बनी थी। हालांकि, टीम इंडिया भी सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। लेकिन टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मौका मिला था।

Advertisment
Advertisment

उसके बाद से उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली थी। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी राहुल को टीम से बाहर ही रखा गया था। राहुल अबतक 72 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 37 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। राहुल के नाम टी20 में 2 शतक और 22 अर्धशतक है।

कुछ ऐसा रहा है अबतक मैच का हाल

बात करें अगर, इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की तो पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। क्योंकि, पहले सत्र के पहले ही घंटे में टीम इंडिया को 3 बड़े झटके लगे। जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का नाम शामिल है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना ली थी।

Also Read: मुंबई इंडियंस छोड़ेंगे जसप्रीत बुमराह, IPL 2025 के लिए इस खतरनाक टीम ने ऑफर किये 32 करोड़ रूपये की भारी रकम