Mountain of troubles fell on KL Rahul, T20 career ended, will officially announce his retirement on this day

के एल राहुल (K L Rahul): टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाडी केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही टी 20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते है. उनको टीम में मौका न मिलने के कारण वो ये फैसला ले सकते हैं. वो जल्द ही अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान भी कर सकते है.

KL Rahul ले सकते हैं टी 20 क्रिकेट से संन्यास

केएल राहुल पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, टी20 करियर हुआ खत्म, इस दिन करेंगे संन्यास का अधिकारिक ऐलान 1

Advertisment
Advertisment

इस आर्टिकल में हम के एल राहुल की बात कर रहे है. केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही टी 20 क्रिकेट को छोड़ सकते है. वो जल्द ही संन्यास का भी ऐलान कर सकते है. राहुल को 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से ड्राप कर दिया गया था. जिसके बाद अब उनकी टी 20 टीम में वापसी होते हुए नहीं दिख रही है. इस वजह से वो अब एक फॉर्मेट छोड़ सकते है और वनडे के साथ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते है.

वनडे और टेस्ट ही खेल सकते हैं राहुल

राहुल वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में है, इसलिए वो टी 20 फॉर्मेट छोड़ने का फैसला ले सकते है. राहुल इस बार अपनी टीम लखनऊ की टीम का भी हिस्सा नहीं है. उन्होंने लखनऊ की टीम से रिटेन होने से मना कर दिया था. इस वजह से वो इस बार के आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे और उन पर इस बार बड़ी बोली भी लगाई जा सकती है.

राहुल का टी 20 क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन वो टी 20 वर्ल्ड कप में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उन्हें टी 20 क्रिकेट से ड्राप कर दिया गया था. राहुल आईपीएल में भी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे है लेकिन बड़े मैचों में उनके हाथ पाँव फूल जाते हैं और वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है.

ऐसा रहा हैं KL Rahul का टी 20 में प्रदर्शन

वहीँ अगर राहुल का टी 20 क्रिकेट में प्रदर्शन देखे जाये तो उसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. राहुल ने 72 टी 20 मैच खेले है जिनकी 68 परियों में 37.8 की औसत और 139.1 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 22 अर्धशतक और 2 शतक लगाए है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 110 रन रहा है.

Advertisment
Advertisment

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6….. ट्रेविस हेड से भी 2 कदम आगे निकला ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, ODI में 157 गेंदों पर ठोके 229 रन, जड़े 15 चौके 13 छक्के