Mourning spread in the sports world amid Melbourne Test, 48 year old legend passes away

मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test): टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लेकिन उसके पहले ही खेल जगत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जिसने खेल जगत को सदमे में डाल दिया है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पास मैच में थोड़ी सी बढ़त बनी हुई है लेकिन उसी बीच एक ऐसी खबर आयी है जिसने सभी फैंस के आँखों में आंसू आ गए है. खेल जगत के बड़े खिलाड़ी का निधन हो गया था जिससे अब लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है.

मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) मैच के तीसरे दिन भारत के युवा बल्लेबाज नितीश रेडी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. उनके शतक की वजह से टीम इंडिया ने अपना फॉलो ऑन बचा लिया था. उनकी और वाशिंगटन सुन्दर की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों से मैच छीन लिया था.

जैक्स डेन का हुआ निधन

मेलबर्न टेस्ट के बीच खेल जगत में पसरा मातम, 48 साल के दिग्गज का हो गया निधन 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंडिपेंडेंट रेसलर जैक्स डेन है. वो जिंदगी से अपनी जंग हार गए है. इस खबर के बाहर आने के बाद रेसलिंग की दुनिया में मातम पसर गया है. जैक्स ने साल 2012 से 2016 तक नेशनल रेसलिंग अलायन्स में अपना नाम बनाया था. उन्होंने कुछ ही समय में अपने खेल से सबको दीवाना बना लिया था. इसी वजह से वो कम समय में ही टॉप सुपरस्टार्स में अपना नाम बना लिया था.

जैक्स डेन ने जीते कई टाइटल

जैक्स डेन ने अपने करियर में NWA हैवी वेट चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, नेशनल हैवी वेट टाइटल और नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीती थी. इसके अलावा उन्होंने ROH और इम्पैक्ट रेसलिंग में भी काम किया है. उन्होंने वहां जाकर अपने खेल से बड़ी उपलब्धियां हासिल की थी. आपको बता दें, कि उनको बीते नवंबर में दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद वो कभी उभर ही नहीं पाए और 25 दिसंबर को उन्होंने अपनी अंतिम साँसें ली थी.

पिएर्स ने किया दुःख व्यक्त

डेन के निधन के बाद उनके साथी पिएर्स ने अपना दुःख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है. हमने साथ में जो समय व्यक्त किया है उसके लिए मैं आभारी हूँ. उनकी जीवन को लेकर तमाम बातें हमेश याद रहेंगी.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6…. 18 चौके 10 छक्के, फखर जमान की अफ्रीका के खिलाफ आंधी, ODI मुकाबले में जड़ डाले 193 रन