Mrunal Thakur react dating rumors with Shreyas Iyer: टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम इन दिनों टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ खूब जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि ये दोनों कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं।
हालांकि, इनकी तरफ से अभी तक सार्वजानिक रूप से ऐसा कुछ नहीं नजर आया है, जिससे इनके रिश्ते को कन्फर्म कहा जाए। इस बीच मृणाल ने एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन समझा जा रहा है।
मृणाल ठाकुर और श्रेयस अय्यर की डेटिंग की रूमर्स ऐसे हुईं शुरू
आप सोच रहे होंगे कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मृणाल ठाकुर के साथ हाल-फिलहाल सार्वजानिक तौर पर देखा नहीं गया और इन दोनों ने ऐसा कोई हिंट भी नहीं दिया कि इनका बीच कुछ चल रहा हो तो फिर डेटिंग की अफवाहों ने कैसे जन्म लिया। तो बता दें कि यह सब एक Reddit पोस्ट के कारण शुरू हुआ, जिसमें दावा किया गया कि मृणाल को श्रेयस डेट कर रहे हैं। पोस्ट में बताया गया कि फिलहाल अभी इनके बीच शुरुआत ही हुई है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और मृणाल ठाकुर चीजों को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं, क्योंकि मृणाल करियर के पीक पर हैं और क्रिकेटर के साथ रिश्ते के कारण फैंस बड़ी मात्रा में उनके पीछे लग जाएंगे। ये दोनों ही फालतू की मीडिया अटेंशन नहीं चाहते हैं। पोस्ट में आगे बताया कि ये दोनों प्राइवेट तौर पर आपस में मिल रहे हैं।
Is it true 😳💀?#Shreyasiyer#MrunalThakur pic.twitter.com/klX7mJanBU
— Kvk Darling (@KvkDarling_) November 29, 2025
मृणाल ठाकुर ने Shreyas Iyer के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों पर किया रिएक्ट
जब से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मृणाल ठाकुर का नाम जुड़ा है, तब से फैंस जानने के लिए बेताब थे कि क्या सच में इनके बीच कोई खिचड़ी पक रही है। अब एक्ट्रेस ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इसका जवाब दे दिया है। रविवार को मृणाल ने अपनी माँ के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह एक्ट्रेस उनसे हेड मसाज करा रही है। वहीं, दोनों हसंते हुए कैमरे की तरफ भी देख रहे हैं। वीडियो के साथ मृणाल ने लिखा कि वे बात करते हैं और हम हँसते हैं। अफवाहें फ्री पीआर हैं, और मुझे फ्री चीजें पसंद हैं!
आप भी देखिए मृणाल ठाकुर की वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट:

इंजरी के कारण IND vs SA वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैदान के बाहर भले ही अच्छा टाइम व्यतीत कर रहे हों लेकिन अपनी इंजरी के भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा बनने से चूक गए। श्रेयस को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने खेले गए वनडे मुकाबले में कैच लेने के दौरान पसलियों में गंभीर चोट आई थी।
इस इंजरी के कारण श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कुछ दिन अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा और उनकी सर्जरी करनी पड़ी। यह भी बताया गया कि एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रेयस की जान बचाना भी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि अंदर ही अंदर खून बह रहा था। हालांकि, बाद में डॉक्टर ने इस पर काबू पाया और श्रेयस अब पहले से बेहतर हैं।
श्रेयस अय्यर की वापसी अब हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में देखने को मिल सकती है। हालांकि, इससे पहले उन्हें अपनी रिकवरी में मेहनत करनी होगी और खुद को फिट साबित करना होगा।
FAQs
मृणाल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर को डेट करने की रूमर्स पर क्या रिएक्शन दिया है?
IND vs SA वनडे सीरीज का हिस्सा श्रेयस अय्यर क्यों नहीं हैं?
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी जो खेले थे रांची वनडे, लेकिन कोच गंभीर रायपुर ODI से कर सकते बाहर