Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एमएस धोनी ने शुरू की IPL 2026 की प्रैक्टिस, जेंटलमैन लुक में अभ्यास करते हुए VIDEO हुआ वायरल

MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की प्रैक्टिस, जेंटलमैन लुक में अभ्यास करते हुए VIDEO हुआ वायरल

MS Dhoni: आईपीएल 2026 को शुरू होने में अभी समय है लेकिन टीमों ने अपने कैंप लगाने शुरू कर दिए हैं। कुछ समय पहले पंजाब किंग्स ने अपना कैंप लगाया था, जिसमें युजवेंद्र चहल समेत कुछ खिलाड़ी नजर आए थे। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज एमएस धोनी भी आईपीएल के लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर पहले संभावना जताई जा रही थी कि वो शायद आईपीएल 2026 में न खेलें और संन्यास की घोषणा कर दें लेकिन ऐसा नहीं हुआ। धोनी अपने फैंस के लिए एक और सीजन खेलने आ रहे हैं और अब इसके लिए तैयारी भी शुरू कर चुके हैं।

IPL 2026 के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अभ्यास किया शुरू

MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की प्रैक्टिस, जेंटलमैन लुक में अभ्यास करते हुए VIDEO हुआ वायरल

जब से एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है, तब से वो हर आईपीएल सीजन के एक या दो महीने पहले अपनी तैयारी शुरू कर देते हैं। इस दौरान वो जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं और फिर जब टीम एकजुट हो जाती है तो उसके साथ भी तैयारी करते हैं। ऐसे में आईपीएल के लिए अभी टीमों के आधिकारिक कैंप शुरू होने में समय है, जिसको देखते हुए धोनी ने रांची में अभ्यास शुरू कर दिया है।

44 साल के हो चुके एमएस धोनी (MS Dhoni) को अभी भी आईपीएल का सबसे बड़ा ब्रांड माना जाता है। धोनी की बल्लेबाजी को देखने के लिए विपक्षी टीम के फैंस भी बेताब रहते हैं। ऐसे में धोनी भी अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते और आईपीएल 2026 के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में धोनी को अपने पीले रंग वाले पैड पहने और हाथ में बल्ला लिए हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में धोनी के साथ झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव सौरभ तिवारी को भी देखा जा सकता है, जो एक समय पर धोनी का दूसरा वर्जन माने जाते थे।

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमएस धोनी (MS Dhoni) का यह खास वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि देखो कौन वापस आ गया है।

बता दें कि आईपीएल 2025 में एमएस धोनी (MS Dhoni) का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। कई मैचों में वो काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए, जबकि कुछ मैचों में उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा इंटेंट नहीं दिखा। धोनी ने 13 पारियों में 24.50 की औसत से 196 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 135.17 का रहा। इस दौरान धोनी के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया। ऐसे में इस बार धोनी जमकर तैयरी कर रहे हैं, ताकि आईपीएल 2026 में वो अपने बल्ले का जौहर दिखा सकें और उनकी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिले।

IPL 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एमएस धोनी, संजू सैमसन, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, अकील हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर, जैक फॉलक्स।

FAQs

आईपीएल 2026 के लिए एमएस धोनी किस टीम में हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी ने किस शहर में बल्लेबाजी का अभ्यास किया है?
रांची

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd T20I, MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!